गला रेतकर किसान की हत्या

भागलपुर, 16 नवंबर (हि.स.)। नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के मेघल टोला में किसान नंद किशोर मंडल उर्फ ननकू मंडल (56 वर्ष), पिता स्व. खंतर मंडल की अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गला और पेट पर वार कर निर्मम हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि किसान शनिवार शाम को मकई के खेत में खाद छिड़कने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर पहुंचे तो किसान का शव देखकर इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलने पर इस्माइलपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को बुलाया गया है, जो घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने में लगी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे की वजह और अपराधियों की पहचान के लिए कई संभावित बिंदुओं पर जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है।

इलाके में इस वारदात के बाद दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने जल्द मामले का खुलासा करने का भरोसा दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर