सिकरहना तटबंध रोको संघर्ष समिति ने सुगौली मे किया विशाल आम सभा का आयोजन
- Admin Admin
- Jan 15, 2025
पूर्वी चंपारण,15 जनवरी(हि.स.)।सिकरहना नदी पर बनाये जा रहे तटबंध के विरोध में बुधवार को सुगौली स्थित डाकबंगला मैदान में हजारो किसानो ने सिकरहना तटबंध रोको संघर्ष समिति के बैनर तले विशाल आमसभा का आयोजन किया,जिसमे बंजरिया व सुगौली प्रखंड के साथ मोतिहारी सदर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दलो के जनप्रतिनिधि व आम लोग शामिल हुए।सभा की अध्यक्षता आरिफ हुसैन ने किया,जबकि सभा का संचालन मधुमालती निवासी मनोज यादव ने किया।
बैठक को संबोधित करते पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता रामचंद्र सहनी ने कहा कि तटबंध बनाने का सरकार का निर्णय अमानवीय है।इससे जान माल की भारी क्षति होगी। खेती लायक जमीन बंजर हो जायेगी।पूर्व मंत्री सह विधायक डा.शमीम अहमद ने कहा कि तटबंध से लाखो लोग विस्थापित होगे।कई गांव के बड़ी आबादी डुब जायेगी।चार दशक पूर्व तटबंध बनाने की परिकल्पना हुई थी,जिसे धरातल पर अब उतारा जा रहा है।जबकि इतने दिनो में भौगौलिक स्थिति बदल चुकी है।
आम सभा को संबोधित करते कल्याणपुर विधायक मनोज यादव ने कहा की बांध को हर हाल रुकवाने का कार्य करेंगे।विधायक ई.शशि भूषण सिंह ने कहा की इस बांध से आम जनो को फायदा कुछ नहीं सिर्फ नुकसान ही नुकसान है, इसी लिए हम लोगो का इस बांध को रोकने के लिए हर संभव कोशिश जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार