
बीकानेर, 4 मार्च (हि.स.)। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में खेत में काम करते हुए किसान के बेटे की मौत हो गई। घटना के बाद किसान के घर में कोहराम मच गया है। 25 वर्षीय युवक जगदीश मेघवाल खेत में कीटनाशक छिड़क रहा था, इस दौरान वो खुद ही कीटनाशक की चपेट में आ गया।
गांव सुरजनसर निवासी 25 वर्षीय जगदीश पुत्र पुरखाराम मेघवाल की कीटनाशक के असर से मौत हो गई। हैड कॉन्स्टेबल बलवीर सिंह ने बताया कि जगदीश व उसके बड़े भाई भंवरलाल ने गांव जैसलसर की रोही में खेत काश्त पर ले रखा है। यहां फसल में स्प्रे करने के बाद जगदीश को उल्टियां होने लगी। परिजन उसे उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से बीकानेर रेफर कर दिया गया। पीबीएम में इलाज के दौरान सोमवार शाम को जगदीश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
इस तरह की घटनाएं श्रीडूंगरगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है। कीटनाशक छिड़कते हुए होने वाली लापरवाही के कारण किसान के मुंह से होते हुए कीटनाशक शरीर में पहुंच जाता है। जहां से तबीयत बिगड़नी शुरू होती है। औसतन हर महीने दो-तीन लोगों की मृत्यु बीकानेर में कीटनाशक के कारण हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव