
सोनीपत, 22 मई (हि.स.)। सोनीपत के नसीरपुर बांगर गांव में जमीन विवाद ने हिंसक रूप
ले लिया। खेत की साझी जमीन पर कब्जे को लेकर हुए झगड़े में पिता-पुत्र गंभीर रूप से
घायल हो गए। दोनों को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गुरुवार को तीन
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना ओपी जिंदल विश्वविद्यालय चौकी क्षेत्र की है। पीड़ित
सतीश ने बताया कि गुरुवार सुबह वह अपने पिता के साथ खेत में नए ट्यूबवेल का निरीक्षण
करने गया था। साझी जमीन पर उनका हिस्सा होने के बावजूद, इंद्रपाल और उसके बेटों सत्यवान
व बलराम ने कब्जा करने की कोशिश की। सतीश ने विरोध किया तो इंद्रपाल ने धमकी दी कि
उनका जमीन में कोई हिस्सा नहीं है और दावा छोड़ने को कहा, वरना जान से मार देंगे।
विवाद बढ़ने पर बलराम ने सतीश के पिता पर कस्सी से हमला किया।
सतीश ने रोका तो सत्यवान ने डंडे से उनके सिर पर वार किया, जिससे वह गिर पड़े। पिता
ने बचाव की कोशिश की, लेकिन बलराम ने उन पर भी हमला किया। शोर सुनकर ग्रामीण और परिजन
पहुंचे, जिसके बाद आरोपी भाग गए। सतीश को पहले सोनीपत के सरकारी अस्पताल ले जाया गया,
फिर रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। मेडिकल रिपोर्ट में सतीश के सिर, आंख और नाक पर चोटें
दर्ज की गईं। पुलिस ने सतीश के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर इंद्रपाल, सत्यवान
और बलराम के खिलाफ मामला दर्ज किया। जांच एएसआई नरेश को सौंपी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना