फिल्मी स्टाइल में पिता-बेटे से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरफ्तार

जयपुर, 1 मार्च (हि.स.)। बिंदायका थाना पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में पिता-बेटे से लूट की वारदात को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने पहले चाकू की नोक पर पिता से ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करवाए। फिर बेटे को कॉल कर पिता का एक्सीडेंट होना बताकर रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपिताें के कब्जे से वारदात में प्रयोग बाइक भी बरामद की है। फिलहाल आरोपिताें से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि बिंदायका थाना पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में पिता-बेटे से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित सोनू अंसारी (19) निवासी बरेली उत्तर प्रदेश हाल मंगल विहार कॉलोनी मालपुरा गेट व उसके साथी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों को चिह्नित कर दबिश देकर पकड़ा है। इनके कब्जे से लूट में यूज बाइक बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में कई अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना जताई गई है।

पिता-बेटे से रुपये करवाए ट्रांसफर

बिंदायका के रहने वाले नरपत बोहरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके पिताजी दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। 26 जनवरी को सुबह करीब 8.30 बजे वह घर से मजदूरी करने के लिए निकले थे। दोपहर करीब 12.30 बजे उसके पास पिता के मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि तुम्हारे पिताजी के साथ मजदूरी करता हूं। तुम्हारे पिताजी 5वीं मंजिल से नीचे गिर गए है, जिनको तुरंत एसएमएस हॉस्पिटल लेकर जाने की कहकर एमआरआई और एम्बुलेंस के लिए 5 हजार रुपये मांगे। बताए गए मोबाइल नंबर पर 5 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। पिता को देखने के लिए हॉस्पिटल के लिए निकलने पर हाथोज मोड़ पहुंचा। वहां पिता खड़े हुए मिलने पर बातचीत की। पिता ने बताया कि सिवार मोड पर मजदूरी के लिए खड़ा होने के दौरान बाइक पर एक लड़का आया। साथ में मजदूरी करने की कहकर अपने साथ ले गया। हाथोज मोड़ से पहले रोककर चाकू दिखाकर जबरन मोबाइल छीन लिया। मोबाइल से ऑनलाइन 5 हजार रुपये ट्रांसफर कर लूट लिए। उसके बाद मोबाइल व बाइक लेकर फरार हो गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर