ईको-स्कॉर्पियो की भिड़ंत में पिता-बेटे और पुत्रवधु की मौत

भरतपुर, 1 जनवरी (हि.स.)। जिले के डीग में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा पलवल सोहना मार्ग पर धतीर पुलिस चौकी के पास हुआ। सहेडा निवासी परिवार की गाड़ी की टक्कर स्कॉर्पियो गाड़ी से हुई। मृतक डीग जिले के कामां क्षेत्र के गांव सहेडा के रहने वाले थे।

पलवल शहर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि सहेडा निवासी डिब्बन पुत्र ढुल्लन जाटव, उनके पुत्र कुंवर सिंह, पुत्रवधू लता, पोता और भांजा लोकेश अपनी ईको गाड़ी में सवार होकर हरियाणा के सोहना कस्बा जा रहे थे। दुर्घटना में 65 वर्षीय डिब्बन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके 38 वर्षीय पुत्र कुंवर सिंह और 35 वर्षीय पुत्रवधू लता गंभीर रूप से घायल हो गए। कुंवर सिंह की मौत गुरुग्राम अस्पताल में उपचार के दौरान हुई, जबकि लता की मौत दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में हुई। प्रिंस पुत्र कुंवर सिंह और भांजा लोकेश जाटव का उपचार पलवल के नागरिक अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है और मृतकों के परिजनों की शिकायत पर स्कॉर्पियो ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। स्कॉर्पियो ड्राइवर की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

डिब्बन और लता का शव पोस्टमार्टम के बाद सहेडा गांव पहुंच चुके हैं। कुंवर सिंह के शव का पोस्टमार्टम गुरुग्राम अस्पताल में बुधवार को होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर