इजराइल और ईरान युद्ध में बढ़ती जा रही परमाणु हमले की आशंका : जेपी
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

रांची, 17 जून (हि.स.)। प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के नेता जय प्रकाश पांडेय ने इजराइल और ईरान में चल रही विध्वंशक युद्ध पर मंगलवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इजराइल और ईरान का युद्ध दिन ब दिन विध्वंसक होता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कनाडा की बैठक को बीच में ही छोड़ कर अमेरिका लौटना कुछ बड़ा होने का संकेत मालूम पड़ता है। इजराइल की ओर से ईरान पर लगातार हमले हो रहे हैं। इजराइल की ओर से ईरान के हवाई अड्डे, सैनिक अड्डे, टीवी चैनल, रेलवे स्टेशनों सहित कई इमारतों पर हमले हो रहेे हैं और अब वहां परमाणु हमले की आशंका भी बढ़ती ही जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar