लोगों से लिया सफाई का फीडबैक, वेस्ट सेग्रीगेशन के लिए की समझाइश

जयपुर, 19 नवंबर (हि.स.)। हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने मंगलवार को सिविल लाइन जोन इलाके में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त में कलेक्ट्री सर्कल, मीरा मार्ग, देवी मार्ग, पोलो विक्ट्री, हाथी बाबू मार्ग, सेशन कोर्ट परिसर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं कालोनियों में घूम कर आयुक्त ने स्थानीय निवासियों से डोर टू डोर कचरा संग्रहण का फीडबैक भी लिया, साथ ही आमजन से कचरे के पृथक्ककरण के लिए समझाइश भी की। आयुक्त अरुण कुमार हसीजा के साथ निरीक्षण के दौरान सिविल लाइन जोन उपायुक्त सीमा शर्मा, उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा सहित अन्य निगम अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस दौरान आयुक्त अरुण हसीजा ने कोर्ट परिसर में बने सुलभ कॉम्प्लेक्स में सफाई व्यवस्था देखी, साथ ही मौके पर ही अधिकारियों को कमियां दूर करने के निर्देश भी दिए। वहीं देवी मार्ग पर डेयरी संचालक द्वारा सड़क पर कचरा फैलाने पर लताड़ भी लगाई और मौके पर ही चालान करने के निर्देश दिया।

वहीं आयुक्त के औचक निरीक्षण करते हुए आस पास की कालोनियों में भी सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने घर घर जाकर लोगों से हूपर के आने और नियमित सफाई होने की बात पूछी। साथ ही लोगों को कचरे के पृथक्करण करने के लिए समझाइश भी की। आयुक्त ने जोन उपायुक्त सीमा शर्मा को सड़क पर कचरा फैलाने और गंदगी करने पर चालान करने के निर्देश दिए, साथ ही नियमित चालान करने की रिपोर्ट मुख्यालय में देने के भी निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर