टिकट चेकिंग के दौरान महिला टीटीई के चेहरे पर फेंका गरम घुघनी, बारुईपुर स्टेशन पर हंगामा

दक्षिण 24 परगना, 6 सितंबर (हि.स.)। पूर्व रेलवे की सियालदह दक्षिण शाखा के बारुईपुर स्टेशन पर शनिवार को टिकट जांच के दौरान एक महिला यात्री द्वारा महिला टिकट परीक्षक के चेहरे पर गरम घुघनी फेंकने की घटना से हड़कंप मच गया। पीड़िता टीटीई का नाम पूजा कुमारी है। घटना के बाद से वह दहशत में हैं।

जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर अप बारुईपुर लोकल के लेडिज डिब्बे में टिकट जांच के लिए पूजा कुमारी पहुंचीं। उसी समय एक महिला यात्री और उसकी सहेली डिब्बे में बैठकर गरम घुघनी खा रही थीं। जैसे ही पूजा ने टिकट मांगा, आरोप है कि महिला यात्री ने अचानक उनके चेहरे पर गरम घुघनी फेंक दी। दर्द से छटपटाती पूजा ने शोर मचाया तो अन्य यात्री दौड़कर पहुंचे। उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आरोपित महिला को पकड़कर प्लेटफॉर्म पर लाकर आरपीएफ के हवाले कर दिया।

आरोपित महिला की पहचान सुभाषग्राम निवासी सईदा बीबी के रूप में हुई है। उसके पास सुभाषग्राम से सियालदह तक का टिकट था, लेकिन बारुईपुर तक यात्रा करने का वैध टिकट नहीं था। आरपीएफ ने सईदा बीबी को बरुईपुर जीआरपी के हवाले कर दिया है और इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

आरोपित महिला का कहना है कि यह उसकी गलती थी, लेकिन पीड़ित टीटीई पूजा कुमारी आरोपित को कड़ी सजा दिलाने की मांग पर अड़ी हुई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर