महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर ने कानून को हाथ में लेकर की महिला की पिटाई

डेहरी आन सोन, 12 नवम्बर (हि.स.)।

रोहतास जिले के सासाराम नगर थाना की एक महिला एसआई ने घर में रह रही महिला पर ताबड़तोड़ हाथ से पिटाई की।

महिला बिना अपराध किए पिटाई का विरोध करती है तो वर्दीधारी महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर और थप्पड़ से मार असंसदीय भाषा का भी प्रयोग करती हैं। मारपीट की वीडियो सासाराम नगर थाना में पदस्थापित महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर की बताई जाती है । हिंदुस्तान समाचार इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

प्रसारित वीडियो की जांच के लिए एसपी रौशन कुमार ने सासाराम एक के एसडीपीओ दिलीप कुमार को जवाबदेही सौंपी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा की जाएगी।

इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दिखाया गया है कि सासाराम नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मोहल्ला एक घर में महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर के द्वारा जांच के दौरान आरोपित के बारे में जानकारी मांगते ही वहां उपस्थित महिला की बाल पकड़ थप्पड़ से पिटाई की जा रही है। यह वीडियो 11 नवंबर का बताया जा रहा है।

वीडियो में दिख रही महिला दारोगा सासाराम के नगर थाना में पदस्थापित है। महिला दारोगा के बगल में खड़ा एक पुरुष भी नगर थाना में ही पदस्थापित है। बताया जा रहा है कि नगर थाना की पुलिस टीम एक फायरिंग मामले की जांच करने के लिए गई हुई थी।

पूछताछ के दौरान महिला के द्वारा अपना पहचान पत्र देने में आनाकानी करने पर पिटाई की गई है। पिटाई के दौरान महिला ने कहा कि अगर वह किसी मामले में दोषी या आरोपित है, तो उसे थाना ले चलिए, लेकिन उसके साथ मारपीट नहीं कीजिए। महिला दारोगा को समझा रही हैं कि वर्दी पहने के बाद किसी को पिटने का अधिकार आपको किसने दे दिया है। बावजूद वह महिला दारोगा उनकी पिटाई घर के छोटे बच्चों के सामने ही कर रही है। बच्चे अपनी मां की पिटाई होते देख भयभीत है।

एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा महिला की पिटाई करने से संबंधित एक वीडियो की जांच की जा रही है। जांच करने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा

   

सम्बंधित खबर