मिक्सर मशीन में फंसने से महिला मजदूर की मौत, मशीन मालिक फरार

मीरजापुर, 6 मई (हि.स.)। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बिरला पटेहरा गांव में एक दर्दनाक हादसे में 50 वर्षीय महिला मजदूर गौरा देवी की मिक्सर (साप्ट) मशीन में साड़ी फंसने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह मकान की ढलाई के कार्य में लगी हुई थीं। साड़ी मशीन में फंस जाने से महिला का सिर कट गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

घटना के बाद मिक्सर मशीन का मालिक महिला का शव उसके घर पहुंचाकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना सोमवार रात के समय की है, जब ज्यादातर लोग अपने घरों में थे।

मृतक महिला मजदूर गौरा देवी के पति की मृत्यु पांच वर्ष पूर्व ही हो चुकी है। उनके परिवार में एक विवाहित पुत्र और 17 वर्षीय अविवाहित पुत्री है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है, वहीं फरार मशीन मालिक की तलाश जारी है। गांव में शोक की लहर है और परिजन हादसे से स्तब्ध हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर