बिरला ओपन माइंड्स स्कूल में फेंसी फेयर का आयोजन 

भागलपुर, 09 फ़रवरी (हि.स.)। बिरला ओपन माइंड्स परिवार के लिए रविवार का दिन खुशियों से भरा साबित हुआ।

मौका था विद्यालय के फैंसी फेयर का, जो उड़ान 6.4 का छठा संस्करण था। कार्यक्रम के तहत बच्चों तथा अभिभावकों के लिए खेलकूद और खाने पीने के अवसर के साथ-साथ लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राजीव रंजन के द्वारा गुब्बारों को उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

विद्यालय के बच्चों द्वारा गणेश वंदना तथा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया, जिसकी अभिभावकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। तत्पश्चात मैदान में मिकी माउस, क्रिकेट स्टंप, टिक्की चार्ट, चौमिन, आइसक्रीम, मोमोज, पास्ता, पाव भाजी, बर्गर, कॉफी, कटलेट आदि खाने का लुत्फ़ उठाया।

बच्चों के व्यवहार शैली तथा प्रतिभाओं के लोग कायल थे। अंत में विद्यालय के निदेशक राजीव रंजन एवं प्राचार्य राकेश कुमार सिंह ने इस वृहद आयोजन की सफलता के लिए विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर