सोनीपत स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली में पकड़ा भ्रूण लिंग जांच गिरोह, तीन गिरफ्तार 

सोनीपत, 3 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

और पानीपत स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने दिल्ली के बवाना से भ्रूण लिंग जांच करने

वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने इस गैरकानूनी गतिविधि में संलिप्त मां,

बेटे और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरोह गाड़ी में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड

मशीन से लिंग जांच करता था। उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने शुक्रवार काे बताया कि बताया कि हाल ही में सूचना मिली थी कि सोनीपत और पानीपत के आसपास

गर्भवती महिलाओं के भ्रूण की लिंग जांच की जा रही है। इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन

ने संयुक्त टीम का गठन किया। टीम में पीएनडीटी पानीपत के नोडल अधिकारी डॉ. अभय नंदन

वत्स, डॉ. सुमित कौशिक (सोनीपत), और अन्य अधिकारी शामिल थे।

गिरोह

की सदस्य कुसुम ने लिंग जांच के लिए 35 हजार रुपये की मांग की। टीम ने ग्राहक बनाकर

एक महिला को तैयार किया। कुसुम ने पैसे अपने बेटे पंकज के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर

करने को कहा। महिला को 3 जनवरी को सुबह बवाना के पेट्रोल पंप पर बुलाया गया। ग्राहक

महिला और कुसुम पेट्रोल पंप पर मिलीं। कुसुम का बेटा पंकज सफेद रंग की गाड़ी लेकर आया

और महिला को लेकर चला गया। टीम ने उनका पीछा किया, लेकिन कोहरे के कारण उनकी गाड़ी

ओझल हो गई। कुछ देर बाद जब पंकज महिला को लेकर वापस लौटा, तो टीम ने उसे पकड़ लिया।

महिला ने बताया कि उसे गाड़ी में बैठाकर पास ही किसी स्थान पर ले जाया गया, जहां कपिल

नामक व्यक्ति बाइक से पहुंचा। उसने गाड़ी में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से भ्रूण

की लिंग जांच की। गिरोह

के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने बताया

कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। यह अभियान पीएनडीटी एक्ट के तहत भ्रूण

हत्या रोकने और महिला अधिकारों को सुरक्षित करने के प्रयासों का हिस्सा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर