असम में सड़क दुर्घटनाओं में कमी, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर सख्त कार्रवाई: मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Jan 05, 2025
गुवाहाटी, 05 जनवरी (हि.स.)। इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में कमी असम पुलिस और परिवहन विभाग की शराब पीकर गाड़ी चलाने पर सख्त निगरानी का परिणाम है।
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर और नए साल के दिन शराब पीकर गाड़ी चलाने के 481 मामले दर्ज किए गए और 109 ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए गए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुरक्षित सड़कों की दिशा में लगातार प्रयासरत है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश