कांग्रेस के बिना भाजपा-आरएसएस के खिलाफ लड़ाई असंभव : कांग्रेस प्रवक्ता
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
जम्मू, 8 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए जेकेपीसीसी के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के बिना भाजपा-आरएसएस गठबंधन के खिलाफ कोई भी लड़ाई असंभव है। उन्होंने आप की हार का कारण अपने दस साल के शासन के दौरान वादों को पूरा न कर पाना, अति आत्मविश्वास और अकेले भाजपा से मुकाबला करने की अति महत्वाकांक्षी कोशिश को बताया।
शर्मा ने आप पर अवसरवादी राजनीति करने का आरोप लगाया जिसके परिणामस्वरूप उनके अनुसार, भाजपा को प्रॉक्सी जीत मिली। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब सत्तारूढ़ पार्टी ईडी, सीबीआई, आईटी और कानून प्रवर्तन एजेंसियों जैसी प्रमुख संस्थाओं को नियंत्रित करती है तो एकजुट विपक्ष महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने उन लोगों को आगाह किया जो मानते हैं कि वे अकेले भाजपा-आरएसएस को चुनौती दे सकते हैं या चुनिंदा विरोध कर सकते हैं उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी कार्रवाइयां कांग्रेस के नेतृत्व वाले प्रतिरोध को कमजोर करती हैं।
चुनावी झटके के बावजूद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस भाजपा-आरएसएस की राजनीति से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है और समान विचारधारा वाले धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी। उन्होंने दिल्ली में पार्टी के बढ़े हुए वोट शेयर पर प्रकाश डाला और कहा कि हालांकि नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे लेकिन कांग्रेस अपने लगातार राजनीतिक रुख और जन-हितैषी नीतियों के कारण एक मजबूत ताकत के रूप में फिर से उभरने के लिए तैयार है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा