वित्त मंत्री ने इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर के एक्सपर्ट्स के साथ की बजट पूर्व बैठक

11वीं बजट पूर्व बैठक की अध्‍यक्षता करते निर्मला सीतारमण

नई दिल्‍ली, 21 नवंबर (हि.स)। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को नई दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर के एक्सपर्ट्स के साथ 11वीं बजट पूर्व बैठक की अध्‍यक्षता की।

यह बैठक केन्द्रीय बजट 2026-27 के सिलसिले में हुई। केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण की अध्‍यक्षता में हुई इस बैठक में विद्युत मंत्रालय, बंदरगाह मंत्रालय, शिपिंग और वाटरवेज, सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय के सचिव, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और भारत सरकार के मुख्‍य आर्थिक सलाहकार भी शामिल हुए। यह बैठक मंत्रालय के सालाना स्टेकहोल्डर एंगेजमेंट प्रोसेस का हिस्सा है, जिसमें लेबर बॉडीज केंद्रीय बजट से पहले सैलरी, सोशल सिक्योरिटी, रोजगार पैदा करने और वर्कर वेलफेयर पर अपनी चिंताएं बताती हैं।

हाल के दिनों में बैंकिंग, हॉस्पिटैलिटी, आईटी और स्टार्टअप्स जैसे दूसरे सेक्टर्स के रिप्रेजेंटेटिव्स के साथ भी इसी तरह की बजट पूर्व-बजट चर्चाएं हुई हैं।बजट-पूर्व बैठक अनिवार्य रूप से सरकारी वित्त अधिकारियों और वित्त मंत्री द्वारा विभिन्न हितधारकों के साथ अंतिम केंद्रीय बजट तैयार करने और उसे विधानमंडल में प्रस्तुत करने से पहले आयोजित की जाने वाली परामर्श और चर्चा प्रक्रिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

   

सम्बंधित खबर