फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

कानपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूमा स्थित एक फाइनेंस कम्पनी में कार्यरत युवक ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने कम्पनी के दो अधिकारियों समेत अन्य कर्मचारियों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

नरवल थाना क्षेत्र के भूखनाही गांव निवासी सम्राट सिंह (27) सिविल लाइंस स्थित एल एंड टी कम्पनी की शाखा में कार्य करता था। कुछ दिन पूर्व उसने साहिल निषाद नाम के युवक की बाइक फाइनेंस कराई थी। बाद में पता चला कि जिस आधार कार्ड से फाइनेंस कराया गया था, वह फर्जी निकला। इसी बात को लेकर उसका हिंदुजा कम्पनी के एएसएम और एलएंडटी कम्पनी के एसएम से विवाद चल रहा था।

जिसे लेकर दोनों ही कम्पनी के अधिकारियों ने सम्राट पर एफआईआर दर्ज कराई थी। मुकदमा दर्ज होने की वजह से वह काफी तनाव में रहने लगा था। इसी अवसाद के चलते उसने सोमवार की रात ट्रेन से कट कर जान दे दी। जिसकी जानकारी मंगलवार की दोपहर को हुई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव को रखकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझा कर शांत करवाते हुए शव को अंतिम संस्कार के लिए भिजवाया।

एडीसीपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के पिता से तहरीर मिल चुकी है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर