वित्त मंत्री ने पकड़ी विद्युत विभाग की अनियमितताएं, जताई नाराजगी

शाहजहांपुर, 10 मई (हि.स.)। जिला विद्युत समिति की बैठक के दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जिले की विद्युत व्यवस्था का हाल जाना। अनियमितताओं पर वित्त मंत्री का पारा हाई हो गया उन्हें नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं जाएगी।

बैठक के दौरान वित्त मंत्री ने विद्युत कार्यों की बिंदुवार गहन समीक्षा की। उन्होंने खण्डवार उपकेंद्रों की स्थिति, पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता, थ्रू रेट, उपभोक्ता संख्या, एटीएंडसी हानियां, लाइन लॉस एवं आरडीएमएस योजना की प्रगति पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

रेती क्षेत्र में हकीम जगमोहन के मकान के पास बिछाई गई पांच लाइन का जिक्र करते हुए उन्होंने नाराज़गी जाहिर की। यह अत्यंत गंभीर विषय है कि जो लाइनें हाल ही में डाली गईं, वे जल्द ही जल गईं। इससे यह सिद्ध होता है कि विभाग द्वारा वास्तविक क्षमता का आंकलन किए बिना ही कार्य कराया गया है। उन्होंने अधिशासी अभियंता को तत्काल प्रभाव से उक्त क्षेत्र में नई उपयुक्त क्षमता की लाइन डलवाने के निर्देश दिए।

वित्त मंत्री ने कहा कि किसी भी खंड में लाइन लॉस पांच फीसदी से अधिक पाया गया तो संबंधित एसडीओ की जिम्मेदारी तय कर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति निर्धारित घंटों के अनुसार ही दी जाए। अनावश्यक बिजली कटौती पर जिम्मेदार अधिकारियों से जवाबदेही तय की जाएगी। गलत विद्युत बिल भेजने वाले मीटर रीडरों की संविदा को समाप्त किया जाए। उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशान न किया जाए।

बैठक में मौजूद विधायकों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की संबंधित विद्युत समस्याओं और शिकायतें वित्त मंत्री काे बताई। जिसपर उन्होंने शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा

   

सम्बंधित खबर