बारामुला के चकुरा गांव में आग ने घर, दुकानें और कार को जलाकर किया राख

बारामुला, 3 फरवरी (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के चकुरा पट्टन गांव में देर रात आग लग गई जिससे एक रिहायशी घर, तीन दुकानें और एक ऑल्टो कार जलकर राख हो गई।

लाखों का नुकसान करने वाली इस आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मियों, स्थानीय निवासियों और भारतीय सेना के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उनके संयुक्त प्रयासों के बावजूद आग पर काबू पाने से पहले ही काफी नुकसान हो चुका था। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है और अधिकारी नुकसान की सीमा का आकलन कर रहे हैं जबकि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर