रिषड़ा के रबड़ केमिकल कारखाने में लगी आग, दमकल की पांच गाड़ियों ने किया आग को काबू
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
हुगली, 11 फ़रवरी (हि. स.)। हुगली जिले के रिषड़ा के बागखाल इलाके में स्थित पीएमसी रबड़ केमिकल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कारखाने में मंगलवार सुबह तकरीबन 11 बजकर 15 मिनट पर आग लग गई। देखते ही देखते पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया। खबर पाकर दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को काबू किया। दम घुटने से एक कर्मचारी की तबीयत बिगड़ गई जिसे एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया। खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया था। इस अग्निकांड में होने वाले नुकसान का भी सटीक आंकलन नहीं हो सका था।
सूत्रों के अनुसार, कारखाने के गोदाम में आग लगी थी जिसमे काफी माल जलकर खाक हो गया। इस अग्निकांड का कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों को भी काम करने से रोकने की कोशिश की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय