
पटना, 3 जून (हि.स.)। बिहार के जमुई स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13208 पटना-जसीडीह मेमू के दो कोच के बीच के कनेक्शन तार में मंगलवार काे अचानक आग लग गयी। ट्रेन में आग लगने की जानकारी मिलते ही यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई, लेकिन त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर काबू पा लिया गया और किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
ट्रेन दोपहर लगभग 2 बजे मलयपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर पहुंची। इस दौरान ट्रेन के दो कोचों के बीच कनेक्शन तार में अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। आग लगने की खबर फैलते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई, और वे अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।हालांकि, रेलवे कर्मियों और अधिकारियों ने तुरंत मोर्चा संभाला। अग्निशमन दल (फायर ब्रिगेड) की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के काम में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह एक बड़ी रेल दुर्घटना हो सकती थी, लेकिन सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया के कारण इसे टाल दिया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई है। फिलहाल, रेलवे कर्मचारी आग से प्रभावित कोच को ट्रेन से अलग करने का काम कर रहे हैं ताकि आगे की यात्रा सुरक्षित रूप से जारी रखी जा सके। इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी