(अपडेट)अंधेरी में पीएनजी लीक से लगी आग , 3 घायल

Maharashtra, 9 मार्च (हि.स.)।

मुंबई के अंधेरी पूर्व में सड़क मरम्मत के दौरान पीएनजी पाइपलाइन को नुकसान पहुंचने के कारण भीषण आग लग गई। वहां से गुजर रहे वाहनों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया, इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं।

मुंबई मनपा से मिली जानकारी के अनुसार अंधेरी (पूर्व) में गुरुद्वारे के पास शेर-ए-पंजाब सोसाइटी तक्षशिला में रविवार की रात करीब 1.34 बजे पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की पाइपलाइन से लीक होने के बाद आग लगी, जिसके कारण सड़क से गुजर रहे वाहनों में आग लग गई। के/ईस्ट वार्ड कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई मनपा के सड़क विभाग ने घटना स्थल से कुछ दूरी पर सड़क की खुदाई और मरम्मत का काम शुरू किया था। फिलहाल हम मामले की जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है. इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

मुंबई फायर ब्रिगेड के मुख्य अग्निशमन अधिकारी रवींद्र अंबुलगेकर ने बताया कि सड़क की खुदाई के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क को जेसीबी से खोदा जा रहा था। इस प्रक्रिया के दौरान सड़क की सतह के नीचे से गुजर रही पीएनजी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई और आग लग गई। रात को ही हमने आग बुझा दी। मामले की आगे की जांच के लिए मनपा अधिकारियों और पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

महानगर गैस लिमिटेड ने एक बयान जारी कर कहा है कि सड़क की अनधिकृत और अनियंत्रित खुदाई के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। पाइपलाइन के मरम्मत कार्य के लिए गैस की आपूर्ति रोक दी गई है। पुलिस व संबंधित अधिकारी इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियों और एजेंसियों की पहचान करने के लिए पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

मुंबई मनपा के अनुसार घायलों में अरविंद कुमार कैथल (21) और अमन हरिशंकर सरोज (22) दोपहिया वाहन पर यात्रा कर रहे थे। सुरेश गुप्ता (52) अपने ऑटोरिक्शा में थे। कैथल और सरोज दोनों 40 प्रतिशत और गुप्ता 20 प्रतिशत जल गए हैं। उन्हें बालासाहेब ठाकरे ट्रामा केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

सड़क निर्माण कार्य के दौरान पीएनजी पाइपलाइन को नुकसान पहुंचने के कारण पिछले दो सप्ताह में यह दूसरी आग लगने की घटना है। 27 फरवरी को माहिम पश्चिम में पीएनजी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद आग लग गई थी। उस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन वहां खड़ी एक जेसीबी में आग लग गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर