कोरबा के होटल में लगी आग, स्टाफ ने फायर इक्विपमेंट से पाया काबू, दमकल विभाग भी पहुंचा

कोरबा, 27 जून (हि. स.) कोरबा के निहारिका क्षेत्र में स्थित एक होटल काके दी हट्टी में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। हालांकि आग फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, आग उस समय लगी जब होटल के रसोईघर में चूल्हा जलाया गया। बताया गया है कि रसोई में लगी चिमनी को कई दिनों से साफ नहीं किया गया था, जिससे उसमें तेल जम गया था। चूल्हा जलते ही जमे हुए तेल ने आग पकड़ ली और चिमनी में आग भड़क उठी।

हालांकि, आग लगते ही होटल कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत फायर इक्विपमेंट का इस्तेमाल किया। कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पा लिया। इसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग को पूरी तरह बुझा दिया गया।

जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन ने घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि, होटल संचालक साहिल सलूजा ने समय पर सूचना दी थी। जांच में सामने आया कि रसोई की चिमनी काफी समय से साफ नहीं की गई थी, जिससे उसमें जमी चिकनाई ने आग को भड़काया।

योगेश जैन ने सभी होटल व्यवसायियों और दुकानदारों से अपील की है कि, वे अपने प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा उपकरण अवश्य रखें और समय-समय पर उनकी जांच कराते रहें, ताकि इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर