विंध्यधाम में झांकी के सामने भड़की आग, पुलिस के जवानों ने पाया काबू
- Admin Admin
- Nov 26, 2024
- अग्निशमन यंत्रों की खराबी उजागर
मीरजापुर, 26 नवंबर (हि.स.)। विंध्यधाम स्थित विंध्यवासिनी मंदिर में सोमवार की रात झांकी के पास दीपक स्टैंड पर कपूर जलाने से आग लग गई। आग की तेज लपटों से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया, लेकिन अग्निशमन यंत्रों की खराब स्थिति ने सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी।
दीपक रखने की नई व्यवस्था और अग्निशमन उपकरणों की खामियों के चलते घटना ने सवाल खड़े किए हैं। श्रीविंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने आग पर समय रहते काबू पाने पर राहत जताई, लेकिन प्रशासन से बेहतर इंतजाम की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा