गुरुग्राम : पीएनजी गैस पाइप लाइन में लगी आग, दो घंटे रहा दहशत का माहौल

गुरुग्राम के वजीराबाद रोड के पास गुरुवार को पीएनजी गैस पाइप लाइन में आग

लगभग 40 फुट उंची उठती आग की लपटों से लोगों में मचा हड़कंप

गुरुग्राम, 17 अप्रैल (हि.स.)। गुरुग्राम के वजीराबाद रोड के पास गुरुवार को पीएनजी गैस पाइप लाइन में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि लोग दहशत में आ गए। करीब 40 फुट ऊंची लपटे उठने लगी। लोगों ने आग की सूचना फायर विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। पुलिस भी चारों तरफ तैनात हो गई और लोगों की आवाजाही को रोक दिया।

जानकारी के अनुसार वजीराबाद रोड पर हरियाणा सिटी गैस प्राइवेट लिमिटेड की गैस पाइप लाइन ग्रीन बेल्ट से गुजर रही है। गुरुवार को गैस पाइप लाइन लीक हो गई और आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि लोगों में हड़कंप मच गया। फायर कर्मियों की लगभग 10 गाड़ियों ने दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाबी मिली। दमकल कर्मियों की सतर्कता और कड़ी मेहनत से बड़ा हादसा होने से टल गया और लोगों ने राहत की सांस ली।

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि 2.10 बजे सेक्टर-29 स्थित फायर स्टेशन पर आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया था कि दो गाड़ियों में आग लगी है, लेकिन घटना स्थल पर जाकर पता लगा कि आग पीएनजी गैस की पाईप लाइन से लीक होने के कारण लगी है। दमकल विभाग की 10 गाडियों से आग पर काबू पाया गया। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर