शिमला के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में अग्निकांड, भारी नुकसान

शिमला, 20 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी शिमला के लोअर विकासनगर इलाके में रविवार तड़के एक हादसे से अफरा-तफरी मच गई जब सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की ऊपरी मंजिल पर भीषण आग भड़क उठी। सुबह करीब तीन बजे लगी इस आग ने चंद मिनटों में ही स्कूल के एक बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया जिससे भवन को भारी नुकसान पहुंचा है।

विद्या भारती द्वारा संचालित इस स्कूल में आग इतनी तेजी से फैली कि वहां रखे दस्तावेज, फर्नीचर और अन्य जरूरी सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। स्कूल का दफ्तर भी आग की चपेट में आ गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय भवन में कोई भी मौजूद नहीं था जिससे कोई जान-माल की हानि नहीं हुई।

स्थानीय लोगों ने जब स्कूल भवन से उठती लपटें और धुआं देखा तो तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया। मगर स्कूल तक पहुंचने वाली सड़क संकरी होने के कारण दमकल वाहन मौके तक नहीं पहुंच पाए। ऐसे में फायर ब्रिगेड की टीम को नीचे से पाइप खींचकर आग बुझाने का प्रयास करना पड़ा। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, जिससे बाकी भवन को बचा लिया गया।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यदि समय पर कार्रवाई न की जाती तो पूरा स्कूल भवन राख में तब्दील हो सकता था। वहीं पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। हालांकि इसकी पुष्टि विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर