नई दिल्ली, 19 नवंबर (हि.स.)। उत्तरी दिल्ली के शक्ति नगर में सोमवार दोपहर एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई। पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आकर धू-धू कर जलने लगी। देखते हीे देखते आग ने विकराल रूम धारण कर लिया और ग्राउंड फ्लोर से लेकर चौथी मंजिल तक इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। इस आग में केवल परिवार के लोग सुरक्षित बच पाए। जबकि सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं गनीमत यह रही कि जिस इमारत में आग लगी थी, उसमें रहने वाले परिवार के लोग इमारत छोड़ कर बाहर आ गए थे।
आग इतनी भयंकर थी कि उसके धुएं ने बराबर वाली इमारत को भी अपनी चपेट में ले लिया। उसी इमारत की चौथी मंजिल पर 75 वर्षीय महिला जो चलने में लाचार थी उनकी जान जोखिम में आ गई। मौके पर मौजूद रूप नगर थाना के एसएचओ रमेश कौशिक कुछ पुलिस कर्मियों के साथ धुएं से घिरी चौथी मंजिल पर पहुंचे और बुजुर्ग महिला को सबने मिलकर सुरक्षित नीचे ले आए।
जानकारी के अनुसार इस आग पर काबू पाने के लिए 20 से ज्यादा फायर की गाड़ी मौके पर पहुंची थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे में सकुशल बचने के बाद बुजुर्ग महिला सरोज बाला गुप्ता ने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया और उनके हौसला की तारीफ की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी