नई दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के गोकलपुरी थाने की चौथी मंजिल में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। खबर मिलते ही दमकल की दो गाड़िया मौके
पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आगचौथी मंजिल पर स्थित एक कमरे में लगी थी। उस कमरे में कुछ एलईडी पैनल और कंप्यूटर सिस्टम व फर्नीचर रखे हुए थे। आग में तीन एलईडी पैनल, दो कंप्यूटर सिस्टम जल कर राख हो गये। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 1.20 बजे सूचना मिली कि गोकलपुरी थाने की चौथी मंजिल पर आग लग गई है। खबर मिलते ही एक एक कर दमकल की दो गाड़ियों को मौके भेजा गया। दमकलकर्मियों ने आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी