आरडीसी राजनगर में आदित्य बिल्डिंग में लगी आग,60 लोगाें का किया गया रेस्क्यू
- Admin Admin
- Apr 28, 2025

गाजियाबाद, 28 अप्रैल (हि.स.)। राजनगर आरडीसी में सोमवार को एक इमारत में भीषण आग लग गयी। जिससे पूरी आरडीसी में अफरा तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड में मौके पर पहुंचकर डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया इस दौरान बिल्डिंग में 50 से 60 लोग फंस गए थे जिनको सकुशल निकाल लिया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि फायर स्टेशन कोतवाली पर सूचना प्राप्त हुई कि आदित्य विल्डिग ए-12 आरडीसी राजनगर में आग लगी हुई है। सूचना प्राप्त होते ही कचहरी ड्यूटी पर तैनात 01 फायर टेंडर व फायर स्टेशन कोतवाली से 03 फायर टैंकर घटना स्थल के लिए रवाना किये गए। घटना स्थल पर पहुँच कर देखा तो सैकेंड फ्लोर से आठवें फ्लोर तक इलैक्ट्रिक साफ्ट में आग जल रही थी। तत्काल फायर यूनिट ने होज पाईप फैलाकर आग बुझाना आरम्भ किया। फायर स्टेशन वैशाली से 03 फायर टेंडर, हाइड्रॉलिक प्लेटफार्म तथा फायर स्टेशन साहिबाबाद से 01 फायर टेंडर घटना स्थल पर रवाना किए गए, ऊपरी तलों पर लगभग 70-80 व्यक्ति फँसे हुए थे जिनको बिल्डिग़ के तीन तरफ से फायर लेडर तथा बिल्डिंग में स्थित स्टेयरकेस से सकुशल बाहर निकाला गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद के नेतृत्व में फायर यूनिट ने बीएसैट पहनकर आग को पूर्ण रूप से शांत किया गया।।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली