कोलकाता के बाजार में भीषण आग, मौके पर पहुंचे 15 दमकल वाहन
- Admin Admin
- Oct 24, 2024
कोलकाता, 24 अक्टूबर (हि.स.) । कोलकाता के व्यस्त एज़रा स्ट्रीट बाजार में बुधवार रात को भीषण आग लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार, आग बुझाने और उसे फैलने से रोकने के लिए 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि आग का स्रोत एक गोदाम था, जो लकड़ी के पैकिंग बॉक्स से भरा हुआ था। धीरे-धीरे यह आग आसपास की दुकानों तक फैल गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चक्रवात 'दाना' के प्रभाव के कारण तेज हवा चल रही थी, जिसने आग को तेजी से फैलने में मदद की।
हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन दमकल विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो सकती है।
शुरुआत में दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं, लेकिन जैसे ही आग ने और ज्यादा क्षेत्र को घेर लिया, और दमकल वाहनों को बुलाया गया।
मौके पर मौजूद दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, हमारी प्राथमिक चिंता यह है कि आग को आसपास की दुकानों तक फैलने से रोका जाए। एज़रा स्ट्रीट की संकरी गलियां आग पर काबू पाने में बाधा बन रही हैं।
वहीं, स्थानीय दुकानदारों ने शिकायत की कि अगर दमकल वाहन समय पर मौके पर पहुंच जाते, तो आग इतनी नहीं फैलती।
राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु भी मौके पर पहुंचे और पूरे अग्निशमन अभियान की निगरानी की। गुरुवार सुबह उन्होंने कहा है कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। अग्निशमन विभाग पुलिस के साथ मिलकर इसकी जांच करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर