बारासात स्टेशन के निकट बाजार में लगी भयावह आग, कई दुकानें जलकर राख

बारासात, 20 नवंबर (हि.स.)। बारासात स्टेशन से सटे बाजार में बुधवार दोपहर भयावह आग लग गई। आग से कई दुकानें जल गईं। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन काफी नुकसान हुआ है। खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था।

सूत्रों के अनुसार, बारासात स्टेशन के रेलवे गेट नंबर 12 से सटे हरितला बाजार इलाके में बुधवार दोपहर आग लग गयी। इस घटना में करीबन छह कपड़े की दुकानें जलकर राख हो गईं। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। आरोप है कि दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही बाजार में कई कपड़े की दुकानें जलकर राख हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि बारासात-सियालदह शाखा स्टेशन से सटे रेलगेट नंबर 12 के रेलवे तार में शॉर्ट सर्किट हुआ जिसकी वजह से आग लगी। देखते ही देखते आग बाजार में कपड़े की दुकान में फैल गई।

कुछ दिन पहले साल्टलेक के सेक्टर पांच में आग लगने से पांच दुकानें जलकर खाक हो गईं। इसके बाद एक्रोपोलिस मॉल में आग लग गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर