हावड़ा, 12 जनवरी (हि. स.)। जिले के डोमजूर स्थित एक रस्सी गोदाम में रविवार सुबह भयावह आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 10:30 बजे स्थानीय लोगों ने रस्सी गोदाम में आग लगते देखा। यह खबर फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास कई फैक्ट्रियां हैं इसको देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। आग बुझाने में स्थानीय के साथ दमकलकर्मी भी जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। खबर लिखे जाने तक इस घटना में हुए नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका था। घटना की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा