सिलीगुड़ी, 17 नवंबर (हि. स)। शहर के माटीगाड़ा इलाके में सोमवार सुबह आग लगने से तीन दुकानें जलकर राख हो गया। घटना से कुछ समय तक इलाके में सनसनी फ़ैल गई। जबकि एक दुकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह माटीगाड़ा पांचकलगुड़ी
में अचानक एक दुकान से आग की लपट उठते हुए देखा गया। इसकी सूचना दमकल केंद्र को दी गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक इंजन मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घंटों के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक तीन जलकर राख हो गई थी। आग कैसे लगी खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाई थी। दमकल विभाग पूरी घटना की जांच में जुट गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो नुकसान और अधिक हो सकता था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



