सिंगताम में 104 साल पुराना चाय बागान का बंगला जलकर राख
- Admin Admin
- Oct 14, 2024
दार्जिलिंग, 14 अक्टूबर (हि.स.)। आग लगने से रविवार रात सिंगताम चाय बागान प्रबंधक का बंगला जलकर राख हो गया। बंगला 104 साल पुराना था।
सूत्रों के अनुसार, उक्त बंगले में आग लगने से पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग किस कारण लगी यह खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि दमकल कर्मियों का प्राथमिक अनुमान है कि हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है। दमकल विभाग आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले चाय बागान के असिस्टेंट मैनेजर के बंगले में भी आग लग गई थी। इसी साल जनवरी में दार्जिलिंग में 'नेशनल रिसर्च फॉर ऑर्किड' के बंगले में आग लग गई थी। जिससे बंगले को भारी क्षति पहुंची थी।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार