![](/Content/PostImages/DssImages.png)
मुंबई, 10 फरवरी (हि.स.)। नांदेड़ शहर में गुरुद्वारा गेट के पास सोमवार सुबह दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दो लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गए। इस घटना में घायल दोनों लोगों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने इनमें से एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। घटना की छानबीन वजीराबाद पुलिस स्टेशन की टीम सीसीटीवी के सहयोग से कर रही है।
पुलिस के अनुसार सत्येंद्र सिंह उर्फ सत्या और गुरमीत सिंह गुरुद्वारा गेट के पास खड़े थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आए और सत्येंद्र सिंह और गुरमीत सिंह पर अंधाधुंध दस राउंड फायरिंग की। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां सत्येंद्र सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि गुरमीत सिंह का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सत्येंद्र और गुरमीत दोनों को हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है और दोनों पैरोल पर जेल से बाहर आए थे।
इस घटना के बाद नांदेड़ पुलिस अधीक्षक अबिनाश कुमार, वजीराबाद पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर लॉर्ड कडम तत्काल मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी के सहयोग से आरोपितों को जल्द तलाशने का निर्देश वजीराबाद पुलिस स्टेशन को दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव