यमुनानगर: शराब गोदाम पर नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग, गार्ड हुआ घायल

यमुनानगर, 11 मार्च (हि.स.)। जगाधरी बस स्टैंड के नजदीक शराब के गोदाम पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग की।जिसमें गार्ड घायल हो गया। जवाब में गोदाम पर मौजूद गार्ड ने भी दो राउंड फायर किए जिस पर बदमाश अंबाला की ओर फरार हो गए। घायल गार्ड को शहर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जगाधरी बस स्टैंड के नजदीक मंगलवार दोपहर को एसएम नामक शराब के एल् वन गोदाम पर दो नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और एक बदमाश बाइक पर गेट के बाहर रुक गया जबकि दूसरा बदमाश गोदाम के अंदर दाखिल हुआ और फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसमें दो राउंड गोदाम कार्यालय के शीशे पर लगे। जबकि गोदाम पर तैनात गार्ड राय सिंह को भी गोलियों के छर्रे लगे। बदमाशों ने करीब आठ राउंड फायर किए। गोदाम पर तैनात गार्ड ने भी जवाब में दो फायर किए तो बदमाश बाइक पर गोदाम के साथ लगती गली से अंबाला की ओर फरार हो गए। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सृष्टि गुप्ता सहित पुलिस की अन्य टीमें भी पहुंची। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया और मामले की जांच शुरू की।

बताया जा रहा है कि गोदाम के आगे सड़क के पार एक संदिग्ध गाड़ी भी खड़ी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। फायरिंग में घायल हुए गार्ड को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर