सोनीपत: फिट इंडिया और नशा मुक्त हरियाणा अभियान के लिए साइकिल मैराथन का आयोजन

सोनीपत, 6 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय खेल प्राधिकरण राई और पुलिस कमिश्नरेट सोनीपत ने संयुक्त

रूप से फिट इंडिया और नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत रविवार को एक साइकिल मैराथन

कैंपेन का आयोजन किया। पुलिस आयुक्त सोनीपत नाजनीन भसीन के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम

में साई प्रशासन और पुलिस कमिश्नरेट ने सहयोग किया। साइकिल मैराथन को पुलिस उपायुक्त

(पूर्वी जोन) प्रबीना पी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मैराथन में साई बहालगढ़ के डायरेक्टर शिवम शर्मा (भारतीय

रेलवे सर्विसेज) और उनकी टीम के साथ-साथ पुलिस उपायुक्त प्रबीना पी की अगुवाई में पुलिस

कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह कैंपेन पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस सोनीपत से शुरू

होकर अशोका यूनिवर्सिटी, वर्ल्ड डिजाइन यूनिवर्सिटी, आर्ठआईटी कैंपस और गांव असावरपुर

से होते हुए जीटी रोड के रास्ते वापस पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस पर शांतिपूर्वक समाप्त हुआ।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपायुक्त प्रबीना पी ने कहा कि नशा

मुक्त समाज की दिशा में सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। उन्होंनेकहा किया कि यदि कोई नशे की लत

से जूझ रहा है, तो उसे नजरअंदाज करने के बजाय सही दिशा दिखानी चाहिए। नशे के खिलाफ

एकजुटता से समाज को इस समस्या से मुक्त किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि खेलकूद

नशे से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है, जो शरीर को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है।

यह आयोजन नशामुक्ति और फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर