राजौरी सड़क दुर्घटना में जेसीओ समेत सेना के पांच जवान घायल

राजौरी, 2 सितंबर(हि.स.)। राजौरी इलाके में डेहरी रालयोट के पास मंगलवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में सेना के कम से कम पांच जवान घायल हो गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब 7:10 बजे, एक हल्का वाहन गश्ती दल (एलवीपी) गलुथी स्थित मुख्यालय लौटते समय फिसल गया।

दुर्घटना में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) और चार अन्य रैंक के लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी घायल कर्मियों को तुरंत चिकित्सा के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से सेना अस्पताल राजौरी ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा समीक्षा और आवश्यक उपचार चल रहा है और वाहन फिसलने के कारण का पता लगाने के लिए घटना की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर