बागपत में 40 लाख के समान के साथ पांच बदमाश गिफ्तार

बागपत, 6 अगस्त (हि.स.)।

बागपत में हाईवे पर खड़ी गाड़ियों से ईसीएम चोरी करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार किए गए । बदमाशों के पास से 40 लाख रुपये से अधिक का सामान बरामद किया गया है। सभी बदमाश गाजियाबाद ओर दिल्ली के रहने वाले हैं जो हाइवे पर खड़ी गाड़ियों से सामान चोरी कर फरार हो जाते थे।

एसपी बागपत ने बताया की बागपत कोतवाली में 2 जुलाई को इस्तयाक ने गाड़ी से ईसीएम चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके बाद ऐसी ही एक शिकायत 24 जुलाई को बागपत कोतवाली में दर्ज की गई। बागपत पुलिस ने मामले को लेकर हाइवे पर टीम लगा दी। टीम द्वारा जांच पड़ताल के बाद पता चला कि कोई गिरोह बड़े पैमाने पर घटनाओं को एंजाम दे रहा है।

पुलिस ने फील्डिंग लगाकर पांच बदमाशो को गिरफ्तार किया जिसमें भजनपुरा दिल्ली से फिरोज, फुलडी हापुड़ से सलीम, मसूरी गाजियाबाद से आदिल, राशिद, ओर फिरोज शामिल है। पुलिस ने बदमाशों के पास चोरी के उपकरण सहित 67 ईसीएम बरामद की है जिनकी बाजार में कीमत 40 लाख से ऊपर बताई गई है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी / बृजनंदन यादव

   

सम्बंधित खबर