फरीदाबाद : युवती द्वारा आत्महत्या मामले में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 9 अगस्त (हि.स.)। युवती द्वारा 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रशांत उर्फ जीजी, रिजवान अहमद, दानिश, हैदर अली तथा मनु विमल का नाम शामिल है। आरोपी रिजवान उत्तर प्रदेश के बागपत तथा अन्य आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं।

सेक्टर 31 थाने में साइबर ठगी तथा आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें 4 मई 2024 को एक 24 वर्षीय लडक़ी ने सेक्टर 28 एरिया में दसवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। लडक़ी के पिता की शिकायत पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें अनुसंधान के दौरान सामने आया कि 3 तथा 4 मई को टेलीग्राम के माध्यम से लडक़ी के साथ 6,97,496 रुपए का साइबर फ्रॉड हुआ था जिसकी वजह से मानसिक दबाव में आकर लडक़ी ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि साइबर फ्रॉड की यह रकम 9 खातों में गई थी जिसमें से एक खाता उक्त आरोपियों से लिंक था।

मामले में आगे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी रिजवान अहमद को गिरफ्तार कर लिया जिसे पुलिस रिमांड पर लेकर मामले में शामिल अन्य आरोपियों मनु विमल, प्रशांत कुमार उर्फ जीजी, दानिश तथा हैदर अली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने प्रशांत कुमार उर्फ जीजी को एक फर्जी बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाया था जो उसने आगे किसी को पैसे लेकर बेच दिया जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। इस बैंक अकाउंट में साइबर अपराधियों ने 50 हजार पीडि़त लडक़ी के खाते से ट्रांसफर करवाए थे जो उन्होंने एटीएम के माध्यम से निकलवा लिए। आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन तथा एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर