विद्यार्थियों को दी पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की जानकारी
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

नैनीताल, 10 मार्च (हि.स.)। श्री अरविंदो आश्रम में पार्ले प्राइवेट लिमिटेड की सीएसआर यानी सामुदायिक दायित्व की पहल के तहत नैनीताल शहर के बच्चों के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
‘कचरा प्रबंधन एवं सतत विकास प्रशिक्षण’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। कार्यशाला में जयपुर राजस्थान से आए दीपक उपाध्याय और मोहम्मद दानिश ने बच्चों को कचरा प्रबंधन से जुड़े नए विषयों से अवगत कराया और उनके साथ प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किए।
कार्यशाला में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के 25 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। समन्वय शिक्षक के रूप में दिव्या ढैला ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यशाला के दौरान बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जिससे उन्हें आपसी सहयोग और टीम वर्क की प्रेरणा मिली।
इस दौरान बच्चों ने श्री अरविंदो आश्रम के समीपवर्ती क्षेत्रों से लगभग 75 किलो कचरा एकत्र किया और उचित निपटान के लिए जगह-जगह कूड़ेदान स्थापित किए। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरणीय चेतना जागरूक करना और स्वच्छता को प्रोत्साहित करना था। कार्यशाला में पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल मुख्य अतिथि रहीं।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए और उनके प्रयासों की सराहना की गई।
इस अवसर पर सभासद मनोज जगाती, मोहित सनवाल, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, रत्ना साह, दीपक आश्रम के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी