एटलेटिको मैड्रिड के फॉरवर्ड एंजेल कोरेआ पर लगा पांच मैचों का प्रतिबंध

मैड्रिड, 13 मार्च (हि.स.)। एटलेटिको मैड्रिड के फॉरवर्ड एंजेल कोरेआ पर स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन की अनुशासनात्मक समिति ने पांच मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय पिछले सप्ताहांत गेटाफे के खिलाफ 2-1 की हार के दौरान मिले उनके रेड कार्ड के बाद लिया गया है।

अर्जेंटीनी खिलाड़ी को मैच के 87वें मिनट में गेटाफे के डिफेंडर डीजेने के खिलाफ एक खतरनाक टैकल करने के लिए वीएआर समीक्षा के बाद बाहर भेज दिया गया था, जब उनकी टीम 1-0 से आगे थी।

रेड कार्ड मिलने के बाद, कोरेआ ने रेफरी कुआद्रा फर्नांडीज के खिलाफ गंभीर अपशब्द कहे, जिसके कारण उनका निलंबन एक मैच से बढ़ाकर पांच मैचों तक कर दिया गया।

इस निलंबन के कारण कोरेआ अब ला लीगा में अगले सप्ताहांत एफसी बार्सिलोना के खिलाफ घरेलू मैच के अलावा एस्पेनयोल, सेविला और वायादोलिद के खिलाफ होने वाले मुकाबलों से बाहर रहेंगे।

इसके अलावा, क्योंकि उनका निलंबन चार मैचों से अधिक का है, उन्हें कोपा डेल रे के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में भी एक मैच का निलंबन झेलना होगा।

यह मुकाबला 2 अप्रैल को बार्सिलोना के खिलाफ एटलेटिको के घरेलू मैदान पर खेला जाएगा। पहले चरण का मुकाबला 4-4 की बराबरी पर समाप्त हुआ था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर