श्रीनगर के कादी कदल में सार्वजनिक अशांति फैलाने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

श्रीनगर, 15 फरवरी (हि.स.)। पुलिस ने श्रीनगर के कादी कदल इलाके में सार्वजनिक अशांति फैलाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर के कादी कदल में सार्वजनिक अशांति फैलाने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ नौहट्टा पुलिस स्टेशन ने एफआईआर संख्या 08/2025 यू/एस 194 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान ईदगाह के फिरदौस कॉलोनी निवासी शब्बीर अहमद बाबा के बेटे मोईद बाबा, गोजवारा निवासी शाहनवाज अहमद शाह के बेटे फरहान शाह, गोजवारा निवासी शाहनवाज के बेटे जुनैद शाहनवाज, काक मोहल्ला निवासी मंजूर अहमद काक के बेटे मोईन मंजूर काक और शमपोरा निवासी मुख्तार अहमद भट के बेटे शाहिद मुख्तार के रूप में हुई है। घटना की आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर