शादी के नाम पर फर्जीवाड़ा में तीन महिलाओ समेत पांच गिरफ्तार

डेहरी आन सोन, 03 जनवरी (हि.स.)। डेहरी नगर थाना की पुलिस ने शनिवार को शादी के नाम पर राजस्थान के भीलवाड़ा के एक युवक के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के तीन महिलाओ समेत पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इनके पास से एक लाख 32 हजार नगद,सोने का आभूषण व दो मोबाईल बरामद किया गया है।एएसपी अतुलेश झा ने डेहरी नगर थाना में प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि गत 2 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई थी कि राज्य से बाहर के पुरुष का फर्जी तरीके से शादी करवाकर उनसे करीब एक लाख 40 हजार रूपये,एक मंगलसूत्र, बिछिया, पायल एवं नथनी एवं साडी ठग कर तीन महिलाएं एवं दो पुरूष फरार हो गये।इस कांड के उदभेदन एवं उसमें संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गयाl जिसमें थानाध्यक्ष डेहरी नगर शिवेंद्र कुमार व डीआईयूकी टीम को शामिल किया गया।

उन्होंने बताया कि गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए करगहर थाना के गोरी गांव से जया कुमारी पटेल को गिरफ्तार किया गया l उसकी निशानदेही पर काराकाट रागिनी उर्फ झुनी देवी को विधिवत अभिरक्षा में लिया गया।

उन्होंने बताया कि अभिरक्षा में लिए गए महिला रागिनी देवी उर्फ झुनी देवी से पूछताछ करने पर उनके द्वारा कांड का खुलाशा करते हुए बताया गया कि इनका एक गिरोह हैl जिसमें उनदोनों के अलावे धर्मशीला देवी, अभिषेक पटेल एवं श्रवण कुमार शामिल हैं।

झा ने बताया कि ये लोग शादी का झांसा देकर राज्य से बाहर के ऐसे पुरुषों को निशाना बनाती है, जिनका उम्र ज्यादा हो एवं उनकी शादी नहीं हो रही हो। वैसे पुरुषों से ये लोग अपने गिरोह की लड़की जया कुमारी पटेल से फर्जी तरीके से शादी करवा देते है तथा उनसे शादी के नाम पर मोटे रकम लेकर शादी के बाद वहां से फरार हो जाते हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला रागिनी देवी उर्फ झुनी देवी के निशानदेही पर इस गिरोह के अन्य अभियुक्तों आयरकोठा निवासी धर्मशीला देवी, गोरी गांव निवासी अभिषेक पटेल व डेहरी नगर थाना के एनिकट निवासी श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया।

इनके पास से पायल, बिछिया, सोने का मंगलसूत्र, सोने का नथनी,

132850 रूपये नगद व

दो मोबाईल बरामद किया गयाl

उन्होंने बताया कि छापेमारी दल

डेहरी नगर थाना के पुअनि चन्द्रहास कुमार,अल्का सोनी, डिहरी नगर थाना व डीआईयूटीम शामिल थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा

   

सम्बंधित खबर