बिना लाइसेन्स के चल रहे पांच नशा मुक्ति केंद्र पकड़े, नोटिस जारी
- Admin Admin
- Nov 24, 2024
अंधेरे और गंदगी में रखे गए थे मरीज
गाजियाबाद, 24 नवंबर (हि.स.)। मानसिक रोग प्रकोष्ठ के नोडल और जिला सर्विलांस अधिकारी डा. आरके गुप्ता ने औचक निरीक्षण के दौरान बिना लाइसेन्स के संचालित किए जा रहे पांच नशा मुक्ति केेंद्र पकड़े हैं।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पता चला है कि नशा मुक्ति केंद्र के नाम पर खूब गड़बड़ हो रही है। हर गली मोहल्ले में नशा मुक्ति केंद्र खुल गए हैं, जहां न कोई प्रशिक्षित डॉक्टर होता है, न पैरामेडिकल स्टाफ। इतना ही नहीं कई नशा मुक्ति केंद्र तो लाईसेंस के बिना ही संचालित किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान यह भी पता चला है कि इन केंद्रों में मरीजों को अंधेरे और गंदगी में रखा गया था। कोई मेडिकल स्टाफ भी इन केंद्रों पर नहीं मिला।
मानसिक रोग प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डा. आरके गुप्ता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पकड़े गए नशा मुक्ति केंद्रों में माया नशा मुक्ति केंद्र, न्यू गॉडग्रेस फाउंडेशन ट्रस्ट, मन्नत फाउंडेशन, सेव लाइफ फाउंडेशन और एकांतर फाउंडेशन शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान इन सभी केंद्रों पर मानसिक स्वास्थ्य स्थापना अधिनियम, 2017 के नियमों का उल्लंघन होते पाया गया है। इनके पास कोई लाईसेंस या पंजीकरण भी नहीं मिला है।
नोडल अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान इन पांचों केंद्रों में गंदगी और मरीजों की भीड़ देखने को मिली। अंधेरे और गंदगी वाले कमरों में मरीजों के पास बिस्तर तक नहीं थे। शौचालय भी बहुत ज्यादा गंदे मिले। मरीजों को अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में कमरों में भूसे की तरह भर दिया गया था। कमरों में रोशनी तक नहीं थी। इन केंद्रों पर कोई चिकित्सक या पैरामेडिकल स्टाफ भी नहीं रखा गया था। स्वास्थ्य विभाग ने केंद्रों को चेतावनी दी है और नोटिस जारी किए हैं। संतोषजनक जवाब न मिलने पर इन केंद्रों को बंद कराया जाएगा।
आपको बता दें कि पिछले साल गाजियााबाद जनपद में इसी तरह 87 नशा मुक्ति केंद्रों को नोटिस दिया गया था। सभी केंद्रों के पास न तो राज्य मानसिक रोग प्रकोष्ठ, लखनऊ से प्राप्त लाईसेंस मिला था और न ही कोई पंजीकरण। 26 अक्टूबर, 2023 में इन सभी केंद्रों को नोटिस जारी कर कहा गया था कि अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में रखे गए मरीजों को डिस्चार्ज कर केंद्रों को तत्काल बंद किया जाए, लेकिन उसके बाद विभाग फिर चैन की नींद सो गया। अब फिर पांच केंद्रों को नोटिस जारी किए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली