झज्जर : चोरी के आरोप में छह गिरफ्तार,पांच आरोपी यूपी निवासी
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

झज्जर, 28 मार्च (हि.स.)। दुलीना चौकी पुलिस ने क्षेत्र में ट्रक से सामान चोरी करने के मामले में एक गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में पांच उत्तर प्रदेश के और एक सोनीपत जिला का निवासी है। चोरों का यह गिरोह चोरी की कई बार दोस्तों को अंजाम दे चुका है।
गत 28 फरवरी ओम लॉजिस्टिक लिमिटेड की कुंडली बरोटा ब्रांच से कंपनी का एक ट्रक ड्राई फ्रूट्स लेकर दादरी तोए ब्रांच के लिए चला था। चालक ने रास्ते में रात को याकूबपुर के पास इंडियन पेट्रोल पंप के नजदीक गाड़ी खड़ी की थी और गाड़ी में सो गया। सुबह उठा तो गाड़ी का पिछला एक दरवाजा खुला हुआ था और सामान की कुछ पेटियां गायब मिली। यह करीब 100 बेटी माल चोरी हो गया था। कंपनी के दादरी तोय शाखा इंचार्ज प्रवीण शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रीना ने शुक्रवार को बताया किमामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान भगवान दास निवासी देहसरा राई जिला सोनीपत, मोसिन निवासी डूहरी हापुड़ उत्तर प्रदेश, प्रवेज निवास खिर्वा सरदना जिला मेरठ, गौरव निवासी पल्ला गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश, बिंटू निवासी मवीकला खेकड़ा उत्तर प्रदेश, दीपक निवासी खिखा मेरठ उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई आयशर गाड़ी बरामद की गई। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने पहले भी कई चोरियां की हैं जिनसे आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों का खुलासा हुआ है।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज