
दो पिस्तौल, तीन कट्टे व एक कारतूस बरामदफरीदाबाद, 5 मार्च (हि.स.)। अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ पुलिस ने धरपकड़ का अभियान चलाते हुए अलग-अलग स्थानों से पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्तौल, तीन देसी कट्टे व एक कारतूस बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने कुमरसेन निवासी तिरखा कालोनी बल्लभगढ को लेजर वैली पार्क सुरजकुण्ड रोड फरीदाबाद से एक देसी कट्टा सहित व सलीम निवासी सेक्टर-3 बल्लभगढ फरीदाबाद को सेक्टर-46 की मार्किट से एक देसी कट्टा सहित, अपराध शाखा एवीटीएस की टीम ने साकिर निवासी गांव धौज को गांव फतेहपुर तगां से एक देसी पिस्तौल व एक कारतूस, अपराध शाखा सेक्टर-56 टीम ने गंगा प्रसाद निवासी राहुल कॉलोनी सेक्टर-3 को राजा चौक बुध विहार पार्क एनआईटी-तीन से एक देसी कट्टा सहित व अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने प्रिंस निवासी मिर्जापुर मोड बल्लभगढ को तिगांव से एक देशी पिस्तौल सहित काबू किया है, आरोपियो के खिलाफ संबंधित थानों में मामला दर्ज किया गया है। उन्होने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि कुमरसेन देसी कट्टा को मथुरा में किसी अंजान व्यक्ति से दो हजार रुपए में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में चोरी व अवैध हथियार के मामले दर्ज है। सलीम देसी कट्टे को सदर बजार दिल्ली में किसी अंजान व्यक्ति से 35 रुपए में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में चोरी व अवैध हथियार के मामले दर्ज है। साकिर देसी पिस्तौल व कारतूस को अलवर बस स्टेंड पर किसी अंजान व्यक्ति से 45 सौ रुपए में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में चोरी व अवैध हथियार के मामले दर्ज है। गंगा प्रसाद देसी कट्टा को रेलवे स्टेशन से किसी अंजान व्यक्ति से पांच हजार रुपए में खरीद कर लाया था। प्रिंस देसी पिस्तौल को किसी व्यक्ति से चार हजार रुपए में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में लूट, चोरी व अवैध हथियार के मामले दर्ज है। पांचों आरोपियों को पूछताछ के बाद बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर