धमतरी, 30 सितंबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के वनांचल में एक पांच वर्षीय आदिवासी बच्ची के साथ अनाचार की घटना सामने आई है। पीड़ित बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इधर पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है।
केरेगांव थाना प्रभारी टुमन लाल डड़सेना से मिली जानकारी के अनुसार 30 सितंबर को ग्राम सियादेही निवासी आरोपित राकेश मंडावी 29 वर्ष ने ईंट भट्टी के पास एक पांच वर्षीय आदिवासी बच्ची को खाने का लालच देकर उनके साथ अनाचार किया। घटना की जानकारी बच्ची ने अपने माता- पिता को दिए, तो स्वजनों ने तत्काल इसकी जानकारी केरेगांव थाना में दी। पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंची। पीड़ित बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और घटना को अंजाम देने के बाद भागने के फिराक में बैठे आरोपित राकेश मंडावी को पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है। पीड़िता गरियाबंद जिले की निवासी है। उनके माता-पिता मजदूरी करने धमतरी जिले आए है। आरोपित स्वयं ईंट भट्ठा में कार्य करता है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



