स्टंटबाजी करने वाले पांच युवक गिरफ्तार, स्कूटी जब्त

देहरादून, 13 अप्रैल (हि.स.)। देहरादून के सहस्त्रधारा मार्ग पर स्कूटी से स्टंट कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवकों की स्कूटी भी सीज कर दी है।

यह मामला 1 अप्रैल का है, जब पांच युवक सहस्त्रधारा रोड पर स्कूटी से खतरनाक स्टंट कर रहे थे और उसका वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर पुलिस ने पांचों युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

एसपी अजय सिंह ने बताया कि ये युवक न सिर्फ खुद की जान जोखिम में डाल रहे थे, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के जीवन को भी खतरे में डाल रहे थे।-----

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर