सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च,डीएम एसपी ने लिया भाग
- Admin Admin
- Oct 24, 2024
अररिया, 24 अक्टूबर(हि.स.)।
अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के विवादित बयान के बाद अररिया में एक समुदाय की ओर से किए गए आगजनी,तोड़फोड़ और प्रदर्शन के बाद बिगड़े माहौल के बाद गुरुवार को डीएम और एसपी ने खुद कमान संभाला।
डीएम अनिल कुमार,एसपी अमित रंजन,एसडीएम शैलजा पांडे, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ कई थाना की पुलिस और भारी संख्या पुलिस बल के जवानों ने भाग लिया।फारबिसगंज थाना परिसर से निकले फ्लैग मार्च में डीएम एसपी समेत पुलिस अधिकारी पैदल मार्च करते हुए पटेल चौक,स्टेशन चौक,पोस्ट ऑफिस चौक,मार्केटिंग यार्ड वाले सड़क होते हुए सुभाष चौक पर जाकर समाप्त हुई। जहां से प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी जोगबनी के लिए रवाना हो गए।जिला प्रशासन ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की तथा किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने को कहा।
डीएम और एसपी ने बताया कि जिन लोगों ने भी कानून को हाथ में लिया है,उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर ध्यान केंद्रीयकरण की बात करते हुए अनर्गल पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर